संगठन ही समाज का शक्ति होता है-- हरिशंकर विश्वकर्मा
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 17 October, 2020 15:48
- 686

प्रतापगढ
17.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संगठन ही समाज का शक्ति होता है : हरिशंकर विश्वकर्मा
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत मानिकपुर के सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम परिसर स्थित विश्वकर्मा मंदिर पर विश्वकर्मा विकास परिषद भारत की राष्ट्रीय संगठनात्मक बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम लाल विश्वकर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई । जिसका शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा का पूजन अर्चन कर किया गया । बैठक में समाजोत्थान को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। जिसमें चित्रकूट धाम में भगवान विश्वकर्मा का मंदिर एवं धर्मशाला व संगठन की राष्ट्रीय पत्रिका प्रकाशित करने का निर्णय लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के भोपाल से आए राष्ट्रीय संगठन मंत्री हरिशंकर विश्वकर्मा ने कहा कि संगठन ही समाज का शक्ति होता है। एक की आवाज दब सकती है परन्तु संगठन के माध्यम से उठने वाली आवाज दबाने की हिम्मत कोई नहीं कर सकता। उन्होंने विश्वकर्मा समाज के लोगों से शिक्षित एवं संगठित होकर अपने हक की आवाज उठाने पर बल दिया और कहा कि सामाजिक, आर्थिक एवं राजनैतिक विकास के लिए समाज को एकजुट होकर संघर्ष करना होगा। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एडवोकेट वीरेंद्र विश्वकर्मा ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने आधुनिक वैज्ञानिक युग को मूर्त रूप दिया, लेकिन आज देश में सामाजिक चेतना न होने से उन्हीं की संतानों का इतिहास मिटता जा रहा है। समाज में चेतना एवं आज के समय को देखते हुए दिखावे व अपव्यय से बचना जरूरी है। इस दौरान राष्ट्रीय पदाधिकारियों को स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र एवम अंगवस्त्रम प्रदाान करते फूल मालाओं से लादकर भव्य स्वागत किया गया । कार्यक्रम का संचालन पारसनाथ विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर मंदिर के पुजारी स्वामी सिद्धांताचार्य जी महाराज, अध्यक्ष राम लखन विश्वकर्मा, जगदेव विश्वकर्मा, बड़कू विश्वकर्मा, जय विश्वकर्मा, कुलदीप कुमार, फूूूलचंद्र यादव, छेदीलाल विश्वकर्मा, जटाशंकर विश्वकर्मा, धर्मेंद्र कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।
Comments