दो सप्ताह बाद भी अपहृत बालिका का नहीं लग सका सुराग
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 9 October, 2020 19:42
- 444

प्रतापगढ
09.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी दो
सप्ताह बाद भी अपहृत बालिका का नही लग सका सुराग
प्रतापगढ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के हंडौर से अपहृत बालिका का मामला कागजों में दफन हो जा रहा। दो सप्ताह बाद भी पुलिस नहीं लगा पायी लड़की का सुराग । पीड़ित पिता दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर, जिम्मेदारों के लगा रहा है बार-बार चक्कर बावजूद इसके नहीं हो रही सुनवाई, मामले मे रिपोर्ट दर्ज कर , कर दी गई खानापूर्ति लेकिन खोज खबर के लिए नहीं ध्यान दे रहे हैं जिम्मेदार,जबकि पीड़ित परिजनों द्वारा आरोपी के फोन नम्बर आदि का डिटेल पुलिस को देकर परिजन कर रहे हैं पुलिस का पूर्ण रुप से सहयोग । पड़ोस के रहने वाले युवक पर पीड़ित ने लगाया है भगाने का आरोप।
Comments