प्रस्तावित जमीन छोड़ कर आरक्षित जमीन पर बनाया जा रहा है सामुदायिक शौचालय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 October, 2020 15:34
- 661

प्रतापगढ़
14. 10. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रस्तावित जमीन छोड़ कर आरक्षित जमीन पर बनाया जा रहा है सामुदायिक शौचालय।
प्रस्तावित जमीन को छोड़कर आरक्षित जमीन पर प्रधान और पंचायत सचिव द्वारा बनवाया जा रहा है सामुदायिक शौचालय। लेखपाल द्वारा प्रस्तावित जमीन को छोड़कर प्रधान और पंचायत सचिव राम प्रताप यादव द्वारा आरक्षित चारागाह की जमीन पर बनवाया जा रहा है सामुदायिक शौचालय।कोर्ट और सरकार के आदेशों का खुलेआम किया जा रहा है उलंघन। आरक्षित जमीनों से कब्जा हटवाने की बजाय उन्ही जमीनों पर बनवाई जा रही है सरकारी इमारत। बाबागंज ब्लाक के प्रीतमपुर ग्राम सभा में प्रधान और पंचायत सचिव राम प्रताप यादव का कारनामा। शौचालय निर्माण में भी घटिया निर्माण सामाग्री करने का भी आरोप।बीडीओ और एडीओ पंचायत द्वारा पंचायत सचिवों पर कार्यवाही न करने से बेलगाम हुए पंचायत सचिव। समूचे बाबागंज ब्लाक में कई जगह उड़ रही हैं नियमों की धज्जियां।सबसे बड़ा सवाल- आरक्षित जमीनों से अतिक्रमण मुक्त कराने में तोड़ा गया शौचालय तो सरकारी धन बर्बाद कराने का कौन होगा जिम्मेदार।
Comments