पारा थाना क्षेत्र में कार और बाइक पर हाथ साफ, पुलिस निष्क्रियता पर जनता में रोष

पारा थाना क्षेत्र में कार और बाइक पर हाथ साफ, पुलिस निष्क्रियता पर जनता में रोष

लखनऊ में बेख़ौफ चोर: पारा थाना क्षेत्र में कार और बाइक पर हाथ साफ, पुलिस निष्क्रियता पर जनता में रोष

रिपोर्ट निर्मल यादव..... 🗞🗞🗞

पारा थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात में विटारा ब्रेजा कार और स्प्लेंडर प्लस बाइक चुरा ली, जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत फैल गई है।

पारा लखनऊ। राजधानी लखनऊ में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है, और ऐसा लगता है कि पुलिस प्रशासन इनके सामने बेबस है। पारा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग स्थानों पर हुई चोरी की घटनाओं ने स्थानीय निवासियों के बीच दहशत का माहौल बना दिया है। एक तरफ जहां चोरों ने एक महंगी कार को निशाना बनाया, वहीं दूसरी तरफ एक मोटरसाइकिल भी चोरी हो गई। क्षेत्रवासियों में पुलिस की सुस्त कार्यप्रणाली और लगातार हो रही वारदातों के कारण भारी गुस्सा और नाराजगी है।

विटारा ब्रेजा कार चोरी

​चोरी की पहली वारदात पारा थाना क्षेत्र के भपटा मऊ रेलवे क्रॉसिंग के पास सामने आई है। रिंग रोड, हिंदी मेडिकल स्टोर के पास रहने वाले अशरफ अली पुत्र मिट्ठू की विटारा ब्रेजा कार उनके घर के बाहर खड़ी थी। पीड़ित अशरफ अली ने पुलिस को बताया कि रात के समय अज्ञात चोरों ने इस वाहन पर हाथ साफ कर दिया। सुबह जब वह बाहर आए, तो कार अपनी जगह से गायब मिली।

बुद्धेश्वर से बाइक चोरी

​चोरी की दूसरी घटना भी पारा थाना क्षेत्र के बुद्धेश्वर इलाके से सामने आई है। संडीला, हरदोई के निवासी अनस पुत्र मोहम्मद फुरकान अपने भाई से मिलने बुद्धेश्वर आए थे, जो वहाँ एक डीसीएम में बैठे थे। अनस ने अपनी स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल बुद्धेश्वर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के पास खड़ी की थी। जब वह अपने भाई से मिलकर वापस लौटे, तो उनकी बाइक गायब थी।

इंस्पेक्टर का बयान और पुलिस की कार्रवाई पर सवाल

​इन दोनों मामलों में पीड़ितों की शिकायत पर पारा इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया है कि पीड़ितों की तहरीर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने आगे कहा, "आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। चोर जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।"

​हालांकि, इंस्पेक्टर का यह बयान लगातार हो रही चोरी की वारदातों के बीच जनता को आश्वस्त करने में विफल रहा है। क्षेत्रवासियों का आरोप है कि पारा पुलिस लगातार हो रही चोरी की वारदातों को रोकने में पूरी तरह विफल रही है। पिछले कुछ हफ्तों में चोरी की घटनाओं में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है, लेकिन पुलिस की ओर से रात्रि गश्त बढ़ाने या चोरों के गिरोह को पकड़ने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि पुलिस केवल शिकायतें दर्ज करती है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने का दिखावा करती है, जबकि चोरी हुए वाहन या सामान शायद ही कभी बरामद हो पाते हैं।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *