चप्पे चप्पे पर है प्रशासन की निगाहें ,मजाल है कि बच के निकल जाए

चप्पे चप्पे पर है प्रशासन की निगाहें ,मजाल है कि बच के निकल जाए

प्रकाश प्रभाव न्यूज़


 कौशाम्बी 2 अगस्त 2020 


रिपोर्ट मुकेश कुमार


चप्पे चप्पे पर है प्रशासन की निगाहें ,मजाल है कि बच के निकल जाए


कौशाम्बी  कोरोना संक्रमण बीमारी  को लेकर पूरा जिला प्रशासन सतर्क है।  कहि एक जगह भीड़ न इकट्ठा हो इसके लिए कड़े निर्देश जारी किए गए हैं। बकरीद के अवसर पर सिराथू एसडीएम राजेश श्रीवास्तव के साथ क्षेत्राधिकारी रामवीर सिंह ने सर्किल के अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में थाना प्रभारी पइसा चौकी प्रभारी अफजलपुर वारी पुलिस के साथ शांति व्यवस्था पर्व को सकुशल मनाने के उद्देश्य से ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई।  मुश्लिम धर्म  के गुरुओं  के साथ गोष्ठी कर पहले ही आदेश दिया गया था।  कि कहीं भी खुले में कुर्बानी कराई गई तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि वर्तमान में कोरोना का संक्रमण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है। इस बात को लेकर सामाजिक दूरी मेंटेन करने की सबको सलाह दी गयी,भीड़ न होने पाए इसके लिए ड्रोन कैमरे की सहायता से निगरानी की गई।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *