चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूक चीन मुर्दाबाद के लगे नारे ,चीन का जताया गया विरोध।

चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूक  चीन मुर्दाबाद के लगे नारे ,चीन का जताया गया विरोध।

प्रकाश प्रभाव न्यूज़ 

चीनी राष्ट्रपति का पुतला फूक  चीन मुर्दाबाद के लगे नारे ,चीन का जताया गया विरोध।

रिपोर्ट : मनोज कुमार सीतापुर।

महमूदाबाद ,सीतापुर ।

सीतापुर के महमूदाबाद में रामकुंड चौराहे पर चीन द्वारा भारतीय जवानों पर धोखे से किये गये । हमले की निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य अम्बरीश गुप्ता व भाजपा युवा मोर्चा के चन्द्र प्रकाश निगम, सी पी तिवारी की अगुवाई में चीन के राष्ट्रपति व चीन का पुतला फूंक कर जताया गया विरोध। महमूदाबाद में मोहल्ला सरावगी टोला से बस स्टाफ, बजाजा चौराहा होते हुए रामकुंड चौराहे पर चीनी राष्ट्रपति व चीन का पुतला फूंक कर व चीनी सामान का भी जमकर विरोध किया गया। भाजपा प्रदेश परिषद सदस्य अम्बरीश गुप्ता ने कहा कि हम सभी देश वासियों को चीनी प्रोडेक्ट का बहिष्कार करना चाहिए। और चीन ने जो धोखे से हमारे भारतीय सैनिकों पर हमला किया है।

उसका बदला भारतीय सैनिक लेकर रहेगे। हम सभी नगर क्षेत्र व प्रदेश वासियों एवं देशवासियों से अनुरोध करते है कि चीन दुनिया का सबसे कायर देश जो हमेशा पीछे से वार करता है । जिसने धोखे से हमारे 1 अच्छे अफसर एवं 20 भारतीय जवानों को शहीद कर दिया है। उन्हें श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए चीन के द्वारा बनाने जाने वाली वस्तुओं का हम लोग पूरी तरीके से विरोध करेंगे।  चीनी किसी भी सामान को अब हमें खरीदना भी नही है। अपने भारत देश को मजबूत कर दुश्मन देश को खत्म करना है ।

सबसे बड़ा रास्ता हमारे पास है। कोई भी चीनी सामान हम लोग ना खरीदें। चाहे वह मोबाइल फोन हो या अन्य सामग्री हो ।और सभी भारत देशवासी एकजुट हो जाएं । जिससे चीन देश की कमर टूट जाय। और  साथ ही साथ भारत सरकार से निवेदन करता हूं कि उसने हमारे 20 सैनिकों को मारा है। इन के 2000 सैनिकों को इनकी सीमा में घुस कर मारो ।पूरे विश्व में भारतीय सेना से शानदार कोई सेना नहीं है।

भारतीय सेना जिंदाबाद और चीन मुर्दाबाद के नारों से माहौल गुंजायमान हो गया। इस मौके पर रमेश चन्द्र वर्मा, अभिनीत वर्मा, शैलेन्द्र यादव, उत्तम गुप्ता, रवि, विशाल गुप्ता, रोहित निगम, रमन यादव आदि लोगो ने मिलकर चीनी वस्तुओं का विरोध प्रकट किया ।



Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *