कॉलगर्ल के साथ मिलकर लड़कों से उगाही करने वाले दो सिपाही निलंबित

पीलीभीत न्यूज
रिपोर्ट:- नीलेश चतुर्वेदी
कॉलगर्ल के साथ मिलकर लड़कों से उगाही करने वाले दो सिपाही निलंबित
पीलीभीत । दो सिपाहियों की करतूत ने एक बार फिर खाकी की फजीहत करा दी। एक कॉलगर्ल के साथ मिलकर दो सिपाही पहले युवाओं को झांसे में लेकर उसके साथ भेजते थे, फिर पीछे से दबिश देकर रंगेहाथ पकड़ लेते थे। इसके बाद सौदेबाजी करते मोटी वसूली करके छोड़ देते थे। दुष्कर्म के मामले में फंसाने की धमकी पर लोग आसानी से इनके जाल में फंसकर रकम दे देते थे। एक अन्य सिपाही से धंधे में शामिल लड़की की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले का संज्ञान लेकर सेहरामऊ उत्तरी थाने की गड़वाखेड़ा चौकी पर तैनात दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया है और जांच सीओ पूरनपुर को सौंप दी है।
सोशल मीडिया पर शनिवार रात एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें सेहरामऊ उत्तरी थाने में तैनात एक सिपाही लड़की से बात कर रहा था कि गढ़वाखेड़ा चौकी के सिपाही विपिन मिश्रा और पवन मिश्रा लंबे समय से अनूठे तरीके से कमाई कर रहे हैं। दोनों कुछ लड़कियों को लड़कों के साथ भेजते हैं। जब लड़के लड़कियों के साथ आपत्तिजनक हालत में होते हैं तो दबिश देकर उन्हें पकड़ लेते हैं। ऑडियो के अनुसार वे खुद भी युवती से संबंध बनाते थे।
फिर पकड़े गए युवकों को कार्रवाई का डर दिखाकर ठगा जाता था। इस तरह से कई लोगों को ठगने की भी बात कही गई। जंगल क्षेत्र ही नहीं, चौकी के सामने बने कमरे को भी इस धंधे के लिए इस्तेमाल किया जाता था। ऑडियो में सिपाहियों पर गंभीर आरोप थे। मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अफसरों तक पहुंच गया। जिस पर एपी ने दोनों सिपाहियों को निलंबित कर दिया। मामले की कुछ दिन पहले भी अफसरों से शिकायत की गई थी, लेकिन उस वक्त जांच के नाम पर कार्रवाई टाल दी गई।
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
दोनों सिपाहियों की शिकायत मिली थी। इसकी गोपनीय जांच चल रही थी। जांच में आरोप सही पाए जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया है। ऑडियो को भी चेक कराया जा रहा है। विभागीय जांच कराकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Comments