कैबिनेट मंत्री का आदेश भी बिजली विभाग के लिए बेअसर

प्रतापगढ़
21. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
कैबिनेट मंत्री का आदेश भी बिजली विभाग के लिए बेअसर।
कई हफ्तों से जला ट्रांसफार्मर माननीय कैबिनेट मंत्री मोती के भी कहने पर विद्युत विभाग के अधिकारियों ने नहीं लिया संज्ञान ।मामला प्रतापगढ़ जनपद के पट्टी तहसील के विकास क्षेत्र मंगरौरा के भोसिया ग्राम सभा कुर्रा का है। गांव के अरविंद, अनवर, मुस्ताक, राजू तिवारी, कुलदीप समेत बहुत सारे लोगों ने बताया कि ,हफ्तों से हम लोग अंधेरे में जी रहे हैं ट्रांसफार्मर बदलने के लिए गांव के लोगों ने माननीय मंत्री जी से अनुरोध किया था मंत्री जी विद्युत विभाग के अधिकारियों को आदेशित किया था कि, शीघ्र ही ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम करें जिससे लोगों की फसलें व इस भीषण गर्मी में लोगों को बिजली मिल सके। लेकिन मंत्री जी के कहने के बावजूद भी अभी तक ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा सका।
Comments