तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार 02 लोगों की मौत, 01 गंभीर

तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार 02 लोगों की मौत, 01 गंभीर

प्रतापगढ


07.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी


तेज रफ्तार बुलेरो की टक्कर से बाइक सवार 02 लोगों की मौत, 01 गम्भीर।


प्रतापगढ जनपद के लाल गंज कोतवाली क्षेत्र के सगरा सुन्दर पुर में स्थित पेट्रोल पम्प के पास लखनऊ वाराणसी हाइवे पर मौत का कहर। तेजरफ्तार अनियंत्रित बोलेरो की जबरजस्त टक्कर से बाइक सवार 12 वर्षीय अमीर और 20 वर्षीय सूफियान की मौके पर मौत, शकील की हालत गम्भीर। टक्कर के दौरान बाइक सड़क किनारे खेत में जा गिरी तो बोलेरो भी पलट गई।बोलेरो पर उत्तर प्रदेश सरकार लिखा हुआ है जो एआरटीओ की बताई जा रही है, जिसका नम्बर UP32 EM 9000 है।घटना से इलाके में हड़कम्प मच गया है । मौके पर पहुंचे अपने हमराहियो के साथ लालगंज कोतवाल संजय कुमार यादव शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है ।और घायल को जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *