बंदर के अंतिम संस्कार मामले में सिपाहियो पर घूसखोरी के आरोप

पकाश प्रभाव न्यूज़ हरदोई
रिपोर्ट अरविन्द मौर्या
बंदर के अंतिम संस्कार मामले में सिपाहियो पर घूसखोरी के आरोप
बंदर के अंतिम संस्कार मामले में सिपाहियो पर घूसखोरी के आरोप का मामला, घटना पर आईजी ने संज्ञान में लिया है।
पिहानी कोतवाली की सहादतनगर चौकी के हेड कांस्टेबल अनूप सिंह, रमेश यादव व कांस्टेबल विकास यादव को एसपी ने सस्पेंडकर दिया है।
आपको बताते चलें कि
मृत बंदर का अंतिम संस्कार कर रहे कुछ युवाओं को सिपाहियों ने हवालात में बंद कर दिया था । जब परिजनों को इस प्रकरण का पता चला तो वह थाने पहुंचे और उन्होंने युवकों को छुड़ाने के लिए निवेदन किया ।
इस बात पर सिपाहियों ने युवकों को छोड़ने की एवज में उनसे घुस के रूप में रुपए अटैक इस मामले को संज्ञान लेते हुए दोनों सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है उच्चस्तरीय शिकायत के बाद एसपी ने की कार्यवाही।
Comments