ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पत्रकार की दर्दनाक मौत, साथी घायल

crime news, apradh samachar
प्रतापगढ़
09. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार पत्रकार की दर्दनाक मौत, साथी घायल
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।हादसे में बाइक सवार एक पत्रकार की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।कनकपुर सुल्तानपुर निवासी पत्रकार राजेश यादव(27वर्ष ) पुत्र छोटकऊ अपने साथी पवन (25वर्ष )पुत्र गंगा प्रसाद के साथ बुधवार की सुबह बाइक से प्रयागराज की ओर जा रहा था।पल्सर बाइक राजेश चला रहा था जबकि पवन पीछे बैठा था।
जब वह प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग बहलोलपुर के समीप पहुंचा तो ट्रेलर ने बुरी तरह से टक्कर मार दिया!जिसमें पत्रकार राजेश की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि साथी घायल हो गया।सूचना पर पहुंचे भुपियामऊ चौकी इंचार्ज कुलदीपक सिंह अपने हमराहियों के साथ!घायल को जिला अस्पताल के लिए भेजा।और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए!मृतक का बैग चेक किया गया तो उसमें कागजात मिले!साथ में राजेश का दैनिक अक्षय मेल प्रेस आईडी कार्ड भी मिला।
चौकी इंचार्ज ने मृतक के परिजनों को फोन कर सूचना दे दिया ।टक्कर मार कर भाग रहे ट्रेलर को भुपियामऊ पुलिस ने पीछा किया तो चालक नौबस्ता मोड़ के समीप ट्रेलर छोड़कर मौके से फरार हो गया।पुलिस ने ट्रेलर को अपने कब्जे में लेकर भुपियामऊ चौकी ले गए।
मौत की खबर सुनते ही परिजनों में मचा कोहराम। मौके पर पहुंचे मृतक के परिजनो ने तहरीर दिया।तहरीर प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर भुपियामऊ पुलिस कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments