ड्राइवर की लापरवाही ने 40 बच्चों की जान डाली जोखिम में, जल्दी निकलने के चक्कर में तोड़ा रेलवे बैरियर, ड्राइवर गिरफ्तार
PPN NEWS
ग्रेटर नोएडा
Report-Vikram Pandey
ड्राइवर की लापरवाही ने 40 बच्चों की जान डाली जोखिम में, जल्दी निकलने के चक्कर में तोड़ा रेलवे बैरियर, ड्राइवर गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा में एक स्कूल बस ड्राइवर की लापरवाही ने 40 बच्चों की जान जोखिम में डाल दी। ट्रेन कुछ दूरी पर थी और कर्मचारी फाटक बंद कर रहा था, लेकिन जल्दी निकलने के चक्कर में चालक ने लापरवाही से बस दौड़ा दी गनीमत रही कि बच्चों की जान बच गई और रेलवे फाटका बैरियर टूटकर बस के पिछले हिस्से पर गिर गया। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कैलाशपुर निवासी चालक आयाराम को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है पहले एक मोटरसाइकिल सवार गुजरता है उसके बाद सिगलनमैंन ट्रैन आने की सूचना पर वाहनो को रोकने वाला बैरियर गिराने लगता है. लेकिन जल्दी निकलने के चक्कर में चालक ने लापरवाही से बस दौड़ा दी जिससे गिरता हुआ बैरियर बस के पिछले हिस्से में फंस कर टूट कर गिर जाता है, बस ड्राइवर कुछ पल के किये रुकता है फिर तेजी से बस को लेकर आग जाता है रेलवे फाटका बैरियर टूटकर बस के पिछले हिस्से पर गिरने बच्चों की जान बच गई. घटना के समय हुई ट्रैन कुछ दूरी पर थी.
यह घटना दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर कैलाशपुर गांव के रेलवे गेट पर हुई. स्कूल बस एमसी गोपीचंद पब्लिक स्कूल की और करीब चालीस बच्चों बस मे सवार थे. गनीमत रही कि बस रेलवे लाइन पर नहीं अटकी, नहीं तो बच्चों की जान भी जा सकती थी। अभिभावकों को जब बच्चों ने घटना की जानकारी दी तो उनके हाथ-पांव फूल गए। इसके बाद उन्होंने स्कूल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई।
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल पहुंचने में देरी होने से चालक तेजी से बस चला रहा था। जब वह कैलाशपुर फाटक पर पहुंचा तो रेलवे कर्मचारी ट्रेन आने की सूचना पर फाटक को गिरा रहा था। साथ ही, आयाराम को हाथ से रुकने का इशारा भी कर रहा था, लेकिन चालक ने बस की गति कम नहीं की और फाटक तोड़ दिया। घटना के बाद बच्चे चिल्लाने लगे। बच्चों भय का माहौल है। जीआरपी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कैलाशपुर निवासी चालक आयाराम को गिरफ्तार कर बस को कब्जे में ले लिया है।
Comments