बाग में मिला युवक का शव: जहर देकर हत्या का आरोप
बाग में मिला युवक का शव: जहर देकर हत्या का आरोप
मृतक के भाई ने ग्राम देवरी गजा निवासी शुभम और उसके चार अज्ञात साथियों पर जहर देकर हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है।
शिकायत के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपी को हिरासत में ले लिया है और गहन पूछताछ जारी है।
माल लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अंतर्गत थाना माल क्षेत्र के ग्राम अमलोली में स्थित एक बाग में आज सुबह एक युवक का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान राजगढ़ निवासी छोटू उर्फ महेन्द्र गुप्ता (करीब 35 वर्ष) के रूप में हुई। यह घटना तब सामने आई जब सुबह स्थानीय लोगों ने बाग में शव पड़ा देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।
मृतक के भाई सर्वेश ने थाना माल पर लिखित सूचना देते हुए बताया कि छोटू उर्फ महेन्द्र कल पकड़ा बाज़ार गांव की तरफ जाने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन बीती रात वह वापस नहीं लौटे। सुबह ग्राम अमलोली के बाग में उनका शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई।
हत्या के गंभीर आरोप:
सूचक सर्वेश ने अपनी तहरीर में ग्राम देवरी गजा निवासी शुभम पुत्र रामकुमार और उसके चार अज्ञात साथियों पर मिलकर उनके भाई छोटू उर्फ महेन्द्र को जहर पिलाकर मारने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह सुनियोजित तरीके से की गई हत्या है।
पुलिस की कार्रवाई:
सूचक द्वारा लगाए गए आरोपों और प्राप्त तहरीर के आधार पर, थाना माल पर शुभम और उसके चार अज्ञात साथियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नामजद अभियुक्त शुभम को हिरासत में ले लिया है और उससे घटना के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि अन्य आरोपितों की शिनाख्त एवं गिरफ्तारी हेतु टीमों का गठन किया गया है। पुलिस सभी पहलुओं से घटना की विस्तृत जांच कर रही है और आवश्यक अग्रिम विधिक कार्यवाही जारी है। इस मामले ने पूरे क्षेत्र में तनाव और चर्चा का माहौल पैदा कर दिया है।

Comments