अन्तराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अध्यक्ष का आगमन 15 अगस्त को।

प्रतापगढ़
14. 08. 2020
मो. हसनैन हाशमी अन्तर्राष्ट्रीय
बौद्ध शोध संस्थान आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अध्यक्ष का आगमन 15 अगस्त को
-----------------
उत्तर प्रदेश के अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान आवास एवं शहरी नियोजन विभाग अध्यक्ष भदन्त शान्ति मित्र जी दिनांक 15 अगस्त को लखनऊ से प्रस्थान कर अपरान्ह 6 बजे निरीक्षण भवन प्रतापगढ़ आयेगें। अध्यक्ष जी रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन में करेगें। दिनांक 16 अगस्त को अध्यक्ष जी पूर्वान्ह 10.10 बजे बुद्ध मंदिर निकट सई नदी चिलबिला जायेगें जहां पर वह वंदना करेगें एवं बुद्ध मंदिर का निरीक्षण करेगें तथा रात्रि विश्राम निरीक्षण भवन प्रतापगढ़ में करेगें। दिनांक 17 अगस्त को अध्यक्ष जी पूर्वान्ह 10 बजे यहां से लखनऊ बौद्ध बिहार शान्ति उपवन के लिये प्रस्थान करेगें।
Comments