रक्तदान संस्थान के सहयोगी की सूचना पर संस्था अध्यक्ष ने प्रयागराज में प्रदान कराया एक यूनिट रक्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 October, 2020 16:11
- 582

प्रतापगढ
23.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
रक्तदान संस्थान के सहयोगी की सूचना पर संस्था अध्यक्ष ने प्रयागराज में प्रदान कराया एक यूनिट रक्त।
रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय के निर्देशन में संस्था के प्रमुख सहयोगी व भाजपा नेता गिरधारी सिंह एवं रामजी मिश्रा की सूचना पर जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में भर्ती संजय कुमार विश्वकर्मा जो ब्लड कैंसर से पीड़ित हैं जिनकी उम्र 35 वर्ष निवासी राजापुर खरहर, पिरथीगंज प्रतापगढ़ को एक यूनिट ए पॉजिटिव रक्त जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ के रक्तकोष से प्रदान कराया गया। इसी क्रम में फाफामऊ, प्रयागराज के अवध चिकित्सालय एवं ऑर्थोपेडिक सेंटर में भर्ती मरीज गायत्री देवी इनकी उम्र 70 वर्ष, जो प्रतापगढ़ की निवासी हैं। संस्था के प्रमुख सहयोगी रामू द्विवेदी की सूचना पर एक यूनिट ओ पॉजिटिव रक्त स्वरूप रानी मेडिकल कॉलेज के रक्तकोष से प्रदान कराया गया। दोनों मरीजों के परिजनों ने संस्था अध्यक्ष व उनकी टीम को धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोग समाज के प्रति समर्पित भावना से निस्वार्थ भाव से कार्य कर रहे हैं। आप जरूरतमंदों को निशुल्क रक्त प्रदान करवा कर बहुत ही पुण्य का कार्य कर रहे हैं। इसके लिए हम आप व आपकी पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हैं। रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष ने भाजपा नेता गिरधारी सिंह, रामजी मिश्रा, व रामू द्विवेदी का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज आप लोगों की वजह से संस्था को दो जिंदगियां बचाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसके लिए हम आपके सदैव आभारी रहेंगे। आज के इस मौके पर रक्तदान संस्थान के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय, भाजपा नेता गिरधारी सिंह, रामजी मिश्रा, रामू द्विवेदी, संजय उपाध्याय, जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ रक्त कोष के प्रभारी डॉ सुरेश सिंह, सीनियर लैब टेक्नीशियन आर. डी. पाण्डेय, संस्था के कोषाध्यक्ष प्रवीण चतुर्वेदी, अजय यादव, प्रेम प्रकाश मिश्रा, स्वरूपरानी मेडिकल कॉलेज रक्तकोश काउंसलर विनोद तिवारी, लैब टेक्नीशियन आर. एस. यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Comments