बाइक से ड्यूटी पर जा रहे दो होमगार्ड के जवानों को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बाइक से ड्यूटी पर जा रहे दो होमगार्ड के जवानों को ट्रक ने रौंदा, हुई मौत
प्रतापगढ़ जनपद के कोहडौर थाने में तैनात बाइक सवार दो होमगार्ड की मौत उस समय हो गई जब वह तैयार होकर थाने से अपनी ड्यूटी पर मदाफर पुर बाजार जा रहे थे।क्या पता था कि आज की ड्यूटी उनके जीवन की आखिरी ड्यूटी होगी।लौली गांव निवासी होमगार्ड दुर्गेश ओझा और परशूपुर कटारी निवासी देव प्रसाद सिंह की मौत बनकर आई ट्रक देखते ही देखते दोनों होमगार्ड जवानों की जीवन लीला समाप्त कर गई कॉल रूपी ट्रक।दुर्घटना कोहड़ौर-मदाफ़रपुर रोड पर गौरा नहर मोड़ पर हुई ।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा ।मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है।घटना से पूरे प्रतापगढ़ जनपद के होमगार्ड शोकाकुल हैं।
Comments