बाबा बेलखर नाथ धाम में चैन स्नेचिंग करती दो महिलाएं धरायी,किया गया पुलिस के हवाले
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 10 October, 2020 13:28
- 790

प्रतापगढ
10.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बाबा बेलखरनाथ धाम में चैन स्नैचिंग करती दो महिलाएं धरायी,किया गया पुलिस के हवाले
प्रतापगढ जनपद के बाबा बेलखरनाथ धाम में शनिवार को दिन दहाड़े एक महिला के गले से सोने की चैन काट रही दो औरतों को मौके पर उपस्थित लोगों ने दबोच लिया। और वहीं मौजूद दीवानगंज पुलिस को सौंप दिया गया।बाबा बेलखरनाथ धाम पर सोमवार और शनिवार को श्रद्धालुओं का जमावड़ा भोर से ही लगता है। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान शिव की आराधना व पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक के लिए उपस्थित होते हैं। उमड़ रही भीड़ के मद्देनजर चोर उचक्के भी सक्रिय हो जाते हैं।बेलखरनाथ धाम के परिसर से महिला लखपति(57) पत्नी रामजी गुप्ता निवासी गढ़वा गांव,सुबह जलाभिषेक करने के लिए आई थी।उसी दौरान दो औरतों ने गले से चेन काट ली और चैन कटते ही महिला मौके पर बेहोश हो गई।चैन स्नैचिंग कर भाग रही दो महिलाओं को लोगों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।पकड़ी गई महिलाओं ने पुलिस द्वारा पूछताछ में अपना नाम पूजा वर्मा और लक्ष्मी वर्मा निवासी दोनों दुर्गापुर, सुल्तानपुर बताया है ।
Comments