महेश गंज क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश, बाइकर्स गैंग के 04लुटेरे गिरफ्तार

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
महेशगंज क्षेत्र में हुई लूट का पर्दाफाश, बाइकर्स गैंग के 04 लुटेरे गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 20.09.2020 को जनपद की स्वाट टीम व थाना महेशगंज पुलिस द्वारा बाइकर्स गैंग का पर्दाफाश करते हुये 04 शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दिनांक 31.08.2020 को थानाक्षेत्र महेशगंज में हुई लूट की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल, 01 अदद मोबाइल फोन, 4,000/-रू0 व 16 अन्य मोबाइल फोन बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।गिरफ्तार अभियुक्त --01. जफर हुसैन उर्फ राजा पुत्र कमरुद्दीन नि0 जियापुर थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी़।02. सोहराव पुत्र रियाज अहमद नि0 पूरे हैदर अली का पुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी़।03. सिरताज पुत्र आरिफ नि0 पूरे मोहिनी थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी। 04 रुवीन पुत्र नसीर नि0 तालापार थाना सुकुल बाजार जनपद अमेठी।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ अनुराग आर्य के निर्देश पर जनपद प्रतापगढ मे हुई अपराधिक वारदातो के अनावरण व सक्रिय अपराधियो के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के अन्तर्गत जनपद की स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार सूचना संकलन किया जा रहा है। इसी क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी दिनेश कुमार द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 20.09.2020 को जनपद की स्वाट टीम व थाना महेशगंज से उ0नि0 श्याम सुन्दर लाल श्रीवास्तव मय हमराह द्वारा मु0अ0सं0 263/20 धारा 392, 411 भादवि से सम्बन्धित चार अभियुक्तों 01. जफर हुसैन उर्फ राजा पुत्र कमरुद्दीन 02. सोहराव पुत्र रिहाज अहमद 03. सिरताज पुत्र आरिफ 04. रुवीन पुत्र नसीर को थानाक्षेत्र महेशगंज के अंजनी पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से उक्त अभियोग से सम्बन्धित लूट का एक अदद रियलमी मोबाइल फोन, लूट की अन्य घटनाओ के विभिन्न कम्पनियों के 16 मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटर साइकिल व अभियोग से सम्बन्धित लूट के 4,000/-रू0 बरामद किया गया। पूछताछ का विवरण- अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में बताया गया दिनांक 31.08.2020 को हम लोगों ने थाना क्षेत्र महेशगंज के लाला के पुरवा नहर के पास से एक व्यक्ति से एक मोबाइल व 8,600/-रू0 लूटे थे, बरामद 4,000/-रू0 उसी लूट के हैं, बाकी पैसे हम लोगों ने खर्च कर लिए तथा बरामद विभिन्न कम्पनियों के अन्य मोबाइल अलग-अलग घटनाओं के हैं जो हमें याद नहीं हैं, बरामद मोटर साइकिल के सम्बन्ध में बताया कि लूट की घटनाओं में इसी गाडी का प्रयोग करतें है।
Comments