विकासखंड मान्धाता के भाजपा नेताओं ने किया गौवंश की अंत्येष्टि

Prakash prabhaw news
विकासखंड मान्धाता के भाजपा नेताओं ने किया गौवंश की अंत्येष्टि
प्रतापगढ़
मान्धाता-प्रतापगढ़, विश्वनाथगंज विधानसभा क्षेत्र के मान्धाता बाज़ार में एक गौवंश की आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर वह काफी समय से स्थानीय बाजार के मुख्य मार्ग पर लावारिस पड़ी है इस बात की जानकारी जब बाजार के निवासी जिला भाजपा कार्यकारिणी सदस्य डॉ रमेश अग्रहरी व सांसद प्रतिनिधि लोकेश गुप्ता को प्राप्त हुई तो इस को गम्भीरता से संज्ञान में लेते हुए समीप के भाजपा एवं संगम यूथ फाउण्डेशन के साथी पदाधिकारियों व कार्यकताओं को जानकारी देते हुए घटनास्थल पर आने को कहा गौवंश के मृत्यु की सूचना मिलने के चंद मिनटों में फाउण्डेशन के सक्रिय सदस्य शिव अग्रहरी, वैश्य महासभा के महामंत्री रवि अग्रहरी, जिला मंत्री हरी मोदनवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरिश्चन्द्र, राजेश गुप्ता पहुँच गए और सभी ने अविलम्ब स्वयं से सामुहिक एकमत से निर्णय लेते हुए अंत्येष्टि करने का निर्णय लिया और मृत्य गौवंश की हिन्दू आस्था के साथ सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से देह को भूमि के नीचे दफनाया गया। स्थानीय बाजार में त्वरित निर्णय और एकमत विचार के साथ भाजपा एवं संगम यूथ फाउण्डेशन द्वारा किए गए इस सामाजिक हित व पुण्य कार्य की हर कोई सराहना करते हुए माननीय मोदी के संकल्प को धरातल पर क्रियान्वयन करने हेतु भाजपा जनप्रतिनिधियों को फाउण्डेशन के सदस्यों के प्रति धन्यवाद किया गया।
प्रतापगढ़ रिपोर्ट जितेंद्र कुमार वर्मा
Comments