भाजपा प्रत्याशी राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने दर्जनों गांवों का किया दौरा।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो इसराफील खान
भाजपा प्रत्याशी राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने दर्जनों गांवों का किया दौरा।
अमेठी,तिलोई 178 विधानसभा क्षेत्र तिलोई से विधायक व भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह ने शनिवार को विकास खण्ड सिंहपुर का तूफानी दौरा किया भाजपा प्रत्याशी ने दर्जनों गांवों में नुक्कड़ बैठकों को सम्बोधित कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।भाजपा प्रत्याशी मयंकेश्वर शरण सिंह ने ग्राम पंचायत आजादपुर के गांव फरीदगढ़,दिलावलगढ़,पूरे चौधरी, दुलहिन का पुरवा,सराय माधौ,पूरे भरही, इन्हौना,पूरे मियां, पूरे पासिन, तिवारी का पुरवा, हाता,अंगुरी, दुबेपुर, नौखेडा, कोटवा,मेहमानपुर सहित अन्य कई गांवों में नुक्कड़ बैठकों के माध्यम से मतदाताओं से रुबरु होते हुये सीधा संवाद किया।भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह चुनाव अन्य चुनावों से अलग है इस चुनाव में आप सबको देशहित में भाजपा के पक्ष में मतदान करने की आवश्यकता है।क्षेत्रीय विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने पर गरीब कन्याओं की शादी में एक लाख रुपये मिलेंगे।उन्होंने कहा कि साठ साल से अधिक उम्र की महिलाओं की परिवहन यात्रा निःशुल्क होगी और साल भर में दो गैस सिलेंडर फ्री में मिलेंगे।तिलोई से भाजपा की जीत आम जनमानस व कार्यकर्ताओं की जीत होगी।उन्होंने कहा कि मेरे बारे में आप सब लोग भलीभांति जानते हैं हमें कुछ भी बताने की जरुरत नही है लेकिन इस चुनाव में कुछ ऐसे लोग भी मैदान में है जो पैसे के बल पर आप सबके बेशकीमती वोट को खरीदना चाहते हैं लेकिन उनका मंसूबा कामयाब नही होगा और जनता दस मार्च को उन्हें मुंह तोड़ जबाब देगी।भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि तिलोई की जनता इन बाहरी ताकतों को यहां बैठने की जगह नही देगी आप सब लोगों की एक जरा सी चूक क्षेत्र के अमन चैन खुशहाली व तरक्की को छीन सकती है इलाके में रामराज्य के बजाय जंगलराज स्थापित कर देंगे।
Comments