ब्रह्मदेव जागरण मंच का कुण्डा ब्लाक की ग्राम पंचायतों में हुआ विस्तार

ब्रह्मदेव जागरण मंच का कुण्डा  ब्लाक की ग्राम पंचायतों में हुआ विस्तार

प्रतापगढ़

21. 09. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी


ब्रह्मदेव जागरण मंच का ब्लाक कुण्डा की ग्राम पंचायतों में हुआ विस्तार


ब्रह्मदेव जागरण मंच की ओर से प्रतापगढ़ जनपद के कुण्डा ब्लाक में प्रयागराज -लखनऊ राजमार्ग लोकाश्रय बढैयाहार पर स्थिति रत्नागिरी फैमिली रैस्टोरेंट में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर गठन करते हुए कुल 15 ग्राम पंचायत अध्यक्षों का मनोनयन किया गया । इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष पंडित सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने कहा कि राजनीति भावना से कोसों दूर रहकर समाज के अन्तिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को मजबूती देना ही हम सभी का उद्देश्य है । बैठक को ब्रह्मदेव जागरण मंच के जिला महामंत्री पंडित वज्रघोष ओझा , जिला उपाध्यक्ष पंडित नारायण शुक्ल , ब्लाक अध्यक्ष डॉ0 शिव प्रसाद मिश्र , युवजन उपाध्यक्ष पंडित रत्नेश शुक्ला , जिला संरक्षक सुरेश प्रताप पाण्डेय , विनोद कुमार त्रिपाठी , सिपाही लाल मिश्र , भानु प्रकाश त्रिपाठी आदि ने बैठक को सम्बोधित किया । इस मौके पर जिन 15 ग्राम पंचायत अध्यक्ष का मनोनयन किया गया उसमें जहानाबाद में राकेश मणि त्रिपाठी , किलहनापुर में हिमांशु मिश्र , नरसिंहपुर में उमाकान्त त्रिपाठी , अहिबरनपुर में विनोद कुमार मिश्र , समसपुर में अभय उपाध्याय , नौबस्ता में कमलेश पाण्डेय , कांटी अखैबरपुर में शीतला प्रसाद मिश्र , रैयापुर में प्रदीप मिश्र , परानूपुर में विनीत पाण्डेय , महराज का पुरवा में संजय पाण्डेय , बेती में उमेश पाण्डेय , हथिगवा में राजेश मिश्र , शहाबपुर में पंकज शुक्ल , बढैयाहार में श्याम पाण्डेय व बछरौली में रामशंकर मिश्र को अध्यक्ष मनोनीत किया गया । इसी क्रम में संगठन के जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र नारायण तिवारी एडवोकेट ने ब्लाक के निष्क्रिय पदाधिकारियों को हटाकर श्रीकान्त पाण्डेय , विनोद त्रिपाठी , विनोद तिवारी , हरिवंश मणि शुक्ल , को ब्लाक उपाध्यक्ष , सुभाष मिश्र ब्लाक महामंत्री , आशीष मिश्र मंत्री व अवधेश शुक्ल को प्रचार मंत्री की जिम्मेदारी दी गयी ।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *