बिजली के असमय कटौती से नाराज ग्रामीण उतरे सड़कों पर।

बिजली के असमय कटौती से नाराज ग्रामीण उतरे सड़कों पर।

Prakash prabhaw news


बिजली के असमय कटौती से नाराज ग्रामीण उतरे सड़कों पर।


प्रतापगढ़... ब्यूरो जितेंद्र कुमार वर्मा

19/09/2020

 बिजली नहीं तो बिल नहीं -डॉ मुकेश मिश्र


 लालगंज प्रतापगढ़ । बिजली के असमय कटौती को लेकर लोगों में दिखा गुस्सा । किसान हो रहे बेहाल धान की खेती पानी के अभाव में ना हो पाने से उतरे सड़कों पर। ग्रामीणों की अगुवाई में डॉ मुकेश मिश्रा  ग्रामीणों ने निकाला बिजली विभाग के खिलाफ मार्च साथ ही एसडीओ बिजली विभाग एवं एक्सईएन बिजली विभाग के कार्यालय पर अपनी मांग पूरी करने अर्थात समय पर विद्युत आपूर्ति बहाल करने को दिया ज्ञापन। एसडीओ ने डॉ मुकेश मिश्र को आश्वासन देते हुए तुरंत कार्यवाही करने को कहा और बिजली आपूर्ति समय पर देने के लिए अपने उच्चाधिकारियों से बात करने को कहा बातचीत के दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी की । वहां पर मौजूद ग्रामीण    ह्रदय पांडे शुभम शुक्ला विक्की मिश्र सर्वेश यादव अमित गुड्डू पवन शेर शुक्ला फोटो मिश्र आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *