भदोही - भदोही में पुलिस ने वॉल्वो टूरिस्ट बस से 47 बोरियों में भरा करीब 14 क्विंटल गांजा बरामद किया
- Posted By: Anil Kumar
- राज्य
- Updated: 13 July, 2020 09:08
- 1971

भदोही - भदोही में पुलिस ने वॉल्वो टूरिस्ट बस से 47 बोरियों में भरा करीब 14 क्विंटल गांजा बरामद किया है। बरामद गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने तस्करी के आरोप में उड़ीसा के चार लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
Comments