नदी में नहाने गई तीन लडकिया डूबी

PPN NEWS
बहराइच।
रिपोर्ट, अबू शहमा
नदी में नहाने गई तीन लडकिया डूबी
यूपी के बहराइच जिले में नदी ने नहाने और खेलने के दौरान गहरे पानी मे चली गई और तीनो युतियां डूब गई इस घटना की जानकारी के बाद इलाके में कोहराम मच गया घटना बहराइच जिले के थाना कैसर गंज के गोडहीया नंबर तीन की घटना,
घटना के बाद से एनडीआरएफ की टीम पुलिस व ग्रामीणों की भारी भीड़ नदी के पास जुट गई है ।
जिन तीन युतियों की नदी में डूबने से मौत हुई है उनमें एक शोभावती उम्र 20 साल की है जबकि दूसरी काजल उम्र 18 साल , तीसरी का नाम संगीता जिसकी उम्र 19 साल, बताई जा रही है ।
पानी का बहाव तेज होने की वजह से डूबी युतियों की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुँची है और डूबी हुई युतियों की तलाश शुरू कर दी ।
वहीं घटना स्थल पर एसडीएम व थाने की पुलिस भी गोता खोरो की मदद से नदी में तलाश कर रही है । तीनो युतियों की लाश अभी तक नही मिली है ।
डूबने का जो बताया जा रहा है के तीनों नदी में नहाने के दौरान खेल रही थी ऑरिसी दौरान गहरे पानी मे चली गई ये घटना जिले के कैसरगंज थाना क्षेत्र की है ।
Comments