भाजपा सरकार की कमियों को बताकर कर सपा सरकार के विकास कार्यो की दी जा रही जानकारी - शफीक खान

रिपोर्ट : जिला ब्यूरो चीफ,
मनोज कुमार, सीतापुर।
भाजपा सरकार की कमियों को बताकर कर सपा सरकार के विकास कार्यो की दी जा रही जानकारी - शफीक खान ।
महमूदाबाद , सीतापुर।
उत्तर प्रदेश के जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी द्वारा चलाये जा रहे आह्वान कार्यक्रम के अंतर्गत 151 विधानसभा महमूदाबाद क्षेत्र के कई गाँवो में जाकर लोगों को अपनी सरकार में किये गए विकास कार्यो के बारे में लोगो को जागरूक कर भाजपा सरकार की कमियों को उजागर कर रहे ।इस कार्यक्रम के मुख्य संयोजक अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के सीतापुर जिलाअध्यक्ष सफीक खान ने कहा कि भाजपा सरकार में हो रहे भ्रष्टाचार ,गुंडागर्दी ,रेप ,लूटपाट ,भूखमरी , जैसे अन्य हालातों को लोगो के सामने बोलकर उजागर किया। और कहा इस सब मुसीबतों से छुटकारा पाना है तो एक बार फिर समाजवादी सरकार को बनाना होगा ।इस कार्यक्रम में समाजवादी कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोग भी मौजूद रहें ।और यह कार्यक्रम महमूदाबाद क्षेत्र के तुरसमपुर ,नवाबपुर ,बाकरपुर अमईपुर , आदि कई गांवों में कार्यक्रम किया गया । जिसमे समाजवादी सहयोगी जरनैल सिंह , जुबेर मंसूरी ,सादिक अली ,जियाउल हक, हारून, क़य्यूम ,शरीफ, अब्दुल्ला , इरशाद, जुनैद , अतीक कार्यकर्ता के साथ साथ ग्रामीण भी मौजूद रहे।
Comments