भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षा बंधन।

भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षा बंधन।

प्रकाश प्रभाव कौशाम्बी


भाई-बहन के अटूट बंधन का प्रतीक है रक्षा बंधन।


संवादाता- अनिल कुमार कौशाम्बी की रिपोर्ट


कौशाम्बी: कौशाम्बी थाना क्षेत्र के अमाकुआँ, विजिया चौराहा, बैगवा चौराहा , चंपहा बाजार  ,बारा ब्लॉक अन्य चौराहों सहित रक्षाबंधन के  पर्व को लेकर बाजार गुलजार हो गया है। वही मिठाइयां की दुकानें भी सजी रही पवित्र धागों के इस त्योहार में बदलते समय के साथ-साथ कई तब्दीलियां देखने को मिल रही हैं। समय के साथ राखी का परिवर्तित स्वरूप बाजार में अलग-अलग रूप और रंगों में उपलब्ध है। वहीं ऑनलाइन भी राखियों की रेंज उपलब्ध है। परंपरागत रूप से बहनें अपने भाई को रेशम का एक धागा बांधकर इस पर्व को मनाती रही हैं, लेकिन अब इनकी जगह नए डिजाइन वाली आकर्षक राखियों ने ले ली है। शहर के बाजार में इस समय रक्षाबंधन का रंग तेजी से चढ़ रहा है। बाजारों में एक से बढ़कर एक सुंदर राखियां अलग-अलग दामों में उपलब्ध है। इन राखियों को बहनें दूर दराज रहने वाले अपने भाइयों को पोस्ट कर रही हैं। इसके अलावा सरहद पर तैनात जवानों को भी पहले से राखी भेजना शुरू कर दी हैं!  ताकि उन तक समय से पहले पहुंच सके

 ऐसे में पर्व को यादगार बनाने में बहन और भाई दोनों पूरी तैयारी में जुट गए हैं। एक ओर जहां बहनें भाइयों की कलाई सजाने के लिए राखियों की खरीदारी में जुट चुकी हैं! तो भाई भी बहनों को उपहार स्वरूप देने के लिए गिफ्ट आइटमों की खरीददारी करने में लगे हुए हैं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *