अंकिता पांडेय के जन्मदिन पर रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा कराया गया रक्तदान
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 29 September, 2020 17:25
- 659

प्रतापगढ़
29. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अंकिता पाण्डेय के जन्मदिन पर रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ द्वारा कराया गया रक्तदान
रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय द्वारा उनकी बहन अंकिता पाण्डेय के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रयागराज के इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन ब्लड बैंक में तीन यूनिट रक्तदान कराया गया। रक्त दाताओं में प्रमुख रूप से सहभागिता करने वाले प्रीति सिंह, अनूप कुमार शर्मा, व आकाश सिंह द्वारा रक्तकोश जाकर रक्तदान किया गया। संस्था अध्यक्ष ने रक्त दाताओं का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप जैसे युवा रक्तदान करके संस्था के माध्यम से जिंदगियां बचाने का कार्य कर रहे हैं। जिसके लिए मैं आप सभी रक्तदाताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं। रक्तदाताओं ने रक्तदान करने के उपरांत संस्था अध्यक्ष को फोन पर सूचना देकर अवगत कराया कि आज प्रयागराज में तीन यूनिट का रक्तदान कराया गया है। तीनों रक्तदाताओं ने संस्था के प्रमुख सहयोगी प्रयागराज निवासी मुक्तेश मिश्रा (प्रबंधक-डी.एन.एम. मेमोरियल कॉलेज झूसी प्रयागराज) के निर्देश पर रक्तदान किया। संस्था अध्यक्ष ने नितेश मिश्रा जी का भी आभार व्यक्त करते हुए कहा आपके मार्गदर्शन में प्रयागराज में रक्तदान का कार्यक्रम सुचारु रुप से फलीभूत हो रहा है,जिसके लिए हम आपके आभारी हैं। आज अंकिता का जन्मदिन केक काटकर संस्था अध्यक्ष द्वारा धूमधाम से मनाया गया। अंकिता के जन्मदिन पर अनुपम श्याम ओझा उर्फ ठाकुर सज्जन सिंह ने दूरभाष पर बात करके शुभकामनाएं एवं बधाई दिया। आज के इस कार्यक्रम के दौरान प्रमुख रुप से चंद्र भानु पाण्डेय ( इंजीनियर कानपुर विकास प्राधिकरण), मुक्तेश मिश्रा, प्रीति सिंह,आकाश सिंह, अनूप कुमार शर्मा, प्रदीप मिश्रा, अरविंद पाण्डेय, राहुल शुक्ला, अंकुर पाण्डेय, डॉ अमिता मिश्रा, डॉ. कमलाकांत त्रिपाठी, डॉ. स्वामी नाथ तिवारी, रक्तदान संस्थान प्रतापगढ़ के अध्यक्ष निर्मल पाण्डेय, डॉ. विमल पाण्डेय, अंशुमान पाण्डेय, अशोक मिश्रा, पुनीता मिश्रा, आशीष मिश्रा, डॉ.पूजा मिश्रा आदि लोगों ने शुभकामना एवं बधाई दिया।
Comments