ग्रामीणों ने पंचायत भवन बाजार में बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

ग्रामीणों ने पंचायत भवन बाजार में बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

prakash prabhaw news

प्रतापगढ

30.09.2020

रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी

ग्रामीणों ने पंचायत भवन बाजार में बनाए जाने के लिए जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।

प्रतापगढ जनपद के विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम के ग्राम सभा ताला में एक पंचायत भवन का पैसा पास हुआ है, जो कि ग्राम वासियों का मनसा है कि ग्राम सभा के मध्य में अगर पंचायत भवन बने तो बहुत ही अच्छा रहेगा क्योंकि ग्राम सभा ताला के मध्य में बाजार भी पड़ता है।

बाजार के ठीक बगल पक्की सड़क के सामने सात बिस्वा ग्राम सभा की जमीन है जिसका गाटा संख्या 763 है,ताकि बाजार वासियों को किसी समय शादी विवाह या सामाजिक कार्य की बैठक हो अन्य कार्य में मसभी को लाभ मिलेगा क्योंकि ताला बाजार से ठीक पूरब डेढ़ किलोमीटर तक बस्ती लगती है एवं ताला बाजार के ठीक पश्चिम भी डेढ़ किलोमीटर तक बस्ती लगती है इसी कारण ताला बाजार के बगल पंचायत भवन का निर्माण हो जाए तो बहुत से लोगों को लाभ होगा!लेकिन कुछ लोग राजनैतिक स्वार्थ में ग्राम सभा के दूसरी छोर पर पंचायत भवन बनाने पर अड़े है।

ग्राम सभा ताला बाजार के दर्जनों की संख्या में पहुँचे ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पंचायत भवन बाजार के बीच में जहां जमीन पहले से आवंटित है और शौचालय भी बना है, वहीं रहे इसके लिए ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्र देकर सुधार करने की मांग की है।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *