बाइक भैंस से टकराई, बाइक सवार एक युवक की मौत, दो घायल

प्रतापगढ़
20. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
बाइक भैंस से टकराई, बाइक सवार एक युवक की मौत,दो घायल
प्रतापगढ़ जनपद के प्रयागराज-- अयोध्या राजमार्ग पर स्थित राजगढ़ प्रदीप पीसीओ के सामने रविवार देर शाम बाइक भैंस से टकरा गयी जिससे बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई।जबकि दो साथी घायल हो गए।बाइक सवार राजगीर का काम करके कटरा मेदनीगंज से वापस अपने घर जा रहा था।उसी बीच राजगढ़ हाईवे पर अचानक भैंस आ गई जिससे बाइक पर सवार रमेश(25)पुत्र यमुना प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई! जबकि सुरेश(30)पुत्र यमुना प्रसाद,विकास(18) पुत्र बंटेश गंभीर रूप से घायल हो गये ।बाइक सवार तीनों भुपियामऊ चौकी अंतर्गत रगौली कनेस्ता के निवासी हैं।बाइक मृतक रमेश चला रहा था।जबकि सुरेश और विकास पीछे बैठे थे ।सूचना पर पहुंची भुपियामऊ चौकी की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया तथा दुर्घटनाग्रस्त बाइक को अपने कब्जे में लेकर भुपियामऊ पुलिस चौकी ले गयी ।।
Comments