जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 15 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात ।

जिलाधिकारी ने कोरोना पॉजिटिव 15 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात ।

प्रतापगढ़

14. 08. 2020

रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी

जिलाधिकारी ने कोरोना पाजिटिव 15 स्थलों को किया सील, मजिस्ट्रेट किये तैनात

---------------------

नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19) की जांच में तहसील क्षेत्र सदर अन्तर्गत गंगेहटी मधुपुर मंगरौरा, 43 सेनानी नगर, सेनानी नगर करनपुर, गुरूद्वारा के पीछे प्रतापगढ़, 68 बाबागंज पंजाब नेशनल बैंक के सामने, जेल रोड जामा मस्जिद के सामने, भुइदहा, पूरे ओझा चकबनतोड़, तहसील क्षेत्र रानीगंज अन्तर्गत जयरामपुर दुर्गागंज, तहसील क्षेत्र पट्टी अन्तर्गत पूरेमनीकंठ, मौर्या नगर चौक, पहलमापुर, तहसील क्षेत्र लालगंज अन्तर्गत भगीरथपुर डांडी लक्ष्मणपुर, मंगापुर चौराहा सांगीपुर तथा तहसील क्षेत्र कुण्डा अन्तर्गत जगापुर बाबागंज में कोरोना पाजिटिव केस पाये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने एवं बचाव व नियंत्रण हेतु गंगेहटी मधुपुर मंगरौरा, 43 सेनानी नगर (100 मीटर), सेनानी नगर करनपुर (100 मीटर), गुरूद्वारा के पीछे प्रतापगढ़ (100 मीटर), 68 बाबागंज पंजाब नेशनल बैंक के सामने (100 मीटर), जेल रोड जामा मस्जिद के सामने (100 मीटर), भुइदहा, पूरे ओझा चकबनतोड़, जयरामपुर दुर्गागंज, पूरेमनीकंठ, मौर्या नगर चौक (100 मीटर), पहलमापुर, भगीरथपुर डांडी लक्ष्मणपुर, मंगापुर चौराहा सांगीपुर तथा जगापुर बाबागंज को अग्रिम 14 दिनों तक अस्थाई रूप से सील कर दिया है तथा परिसर में प्रवेश व निकास एवं वाहनों के संचालन को (अपरिहार्य स्थिति को छोड़कर) प्रतिबन्धित किया है। जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रेट के रूप में हॉट स्पाट क्षेत्र गंगेहटी मधुपुर मंगरौरा में उ0मा0वि0 अतरसण्ड के सहायक अध्यापक सुरेन्द्र कुमार द्विवेदी 9559226801 व राहुल कुमार सरोज 9455329783, 43 सेनानी नगर व सेनानी नगर करनपुर में ज0ना0 इण्टर कालेज ढिंगवस के सहायक अध्यापक पवन कुमार मिश्र 9452223255 व अनिल कुमार त्रिपाठी 9415752255, गुरूद्वारा के पीछे प्रतापगढ़ व 68 बाबागंज पंजाब नेशनल बैंक के सामने में राजकीय इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक दिवाकर पाण्डेय 6307988791 व सुधीर 9140546208, जेल रोड जामा मस्जिद के सामने में पीबी इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक राजीव कुमार सिंह व ओम प्रकाश सिंह 9450184217, भुइदहा में शीतला प्रसाद इण्टर कालेज गड़वारा के प्रवक्ता लालजी त्रिपाठी 9452079955 व ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह 9453544343, पूरे ओझा चकबनतोड में शीतला प्रसाद इण्टर कालेज गड़वारा के प्रवक्ता सत्येन्द्र प्रसाद दूबे 9454468560 व संजय पाठक 9838606722, जयरामपुर दुर्गागंज में ग्रा0वि0 इण्टर कालेज देल्हूपुर के सहायक अध्यापक रणजीत कुमार सिंह 9451825726 व भाष्कर प्रताप सिंह 9450249951, पूरेमनीकंठ में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक राकेश कुमार मिश्रा 9450184441 व देवी प्रसाद तिवारी 9415381031, मौर्या नगर चौक में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक जय प्रकाश मिश्रा 9984714220 व जगन्नाथ यादव 9455576899, पहलमापुर में रामराज इण्टर कालेज पट्टी के सहायक अध्यापक संजय कुमार तिवारी 9450249479 व सिद्धेश चन्द्र शुक्ल 9454414658, भगीरथपुर डांडी लक्ष्मणपुर में सुखपतिराम इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक रमेश चन्द्र त्रिपाठी 8545814907 व उमेश पाण्डेय 8004298806, मंगापुर चौराहा सांगीपुर में सुखपतिराम इण्टर कालेज के सहायक अध्यापक सुशील कुमार तिवारी 8858858733 व सुशील कुमार भटनागर 9452701554, जगापुर बाबागंज में मा0उ0मा0वि0 उमरी कोटिला के सहायक अध्यापक वीरेन्द्र प्रताप सिंह 9956916361 व शिवशरण शुक्ला 9450187382 को तैनात किया है। प्रतिबन्धित क्षेत्र में आवश्यक सामग्रियों को लेकर आने जाने वाले वाहन प्रतिबन्ध से मुक्त रहेगें किन्तु कोई वाहन प्रतिबन्धित क्षेत्र में अनावश्यक नही रूकेगा। प्रतिबन्धित क्षेत्र में किसी प्रकार की दुकान व बैंक आदि अग्रिम आदेशों तक नही खुलेगें तथा आवश्यक सामग्रियों, दवाइयॉ, दूध, फल, राशन, सब्जी आदि की उपलब्धता डोर टू डोर की जायेगी। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया है कि हॉट स्पाट घोषित मोहल्ले/ग्राम में चक्रमणरत रहकर धारा-144 निषेधाज्ञा आदेश एवं एपीडेमिक एक्ट एवं सोशल डिस्टेसिंग के प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करायेगें।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *