मिर्जापुर जिले के बरैनी गांव के सभी हिन्दू सैनिकों ने किया पूरे गांव को भगवामय

प्रकाश प्रभाव न्यूज
मिर्जापुर .........
05/08/2020
रिपोर्ट अमित कुमार सिंह
मिर्जापुर जिले के बरैनी गांव के सभी हिन्दू सैनिकों ने किया पूरे गांव को भगवामय
मिर्जापुर जिले के थाना कछवा बाज़ार अन्तर्गत स्थित गांव बरैनी में आज बरैनी गांव के हिन्दू सैनिकों ने पूरे बरैनी गांव में भगवा झंडा फहरा कर पूरे बरैनी गांव को भगवामय कर दिया ।
आपकी जानकारी के लिए बताते चले की आज अयोध्या नगरी में राम जन्म भूमि पर मंदिर के शिलान्यास के मौके पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा भूमि पूजन किया जा रहा है इस पूजन के मौके पर आज सारा देश खुशी मना रहा है आज राम मंदिर के भूमि पूजन दिवस को पूरा हिंदुस्तान एक त्योहार की तरह मना रहा है इसी त्योहार को बरैनी गांव के हिन्दू सैनिकों ने पूरे गांव में हर घर में भगवा झंडा फहरा कर अपनी और पूरे हिन्दुस्तान की खुशी का इजहार किया इस मौके पर जिला प्रशासन द्वारा आदेशित नियमो का पालन करते हुए सड़क पर ना निकल कर अपने गांव में रह कर सभी ग्राम वासियों के साथ इस त्योहार को मनाया जा रहा है इस मौके पर अभिषेक सिंह(रिशु) और उनके साथी सुमित सिंह(मोनू) अंकुल सिंह, ओम शिव प्रसाद, ऋषि सिंह, आशीष सिंह, हरीश सिंह, अवनीश सिंह (राय साहब), विपिन सिंह ,नंदू चाचा , अश्वनी सिंह उर्फ दाढ़ी बाबा, विकाश सिंह, मनोज, एवम् समस्त हिन्दू सैनिक उपस्थित रहे ।
Comments