बड़ा खुलासा प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाप के जानवर कैसे खाते है पुष्टाआहार।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
बड़ा खुलासा प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाप के जानवर कैसे खाते है पुष्टाआहार।
जनपद अमेठी के विकास खण्ड मुसाफिरखाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम निजामुद्दीन पुर गांव के प्राथमिक पाठशाला प्रधानाध्यापक गंगाराम व विद्यालय की स्टाप की मिलीं भगत से बच्चों का पुष्टाआहार लेकर जाते समय सुबह ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया। वहीं मौजूद ग्रामीण लोगों का कहना है कि प्रधानाध्यापक गंगाराम व विद्यालय स्टाप पुष्टाआहार को अपने जानवरों को खिलाते हैं और हमारे बच्चों को बोलते हैं कि अबकी बार पुष्टाआहार आया ही नहीं हैं अबकी बार आयेगा तो आप लोगों को मिलेगा हमारे बच्चों को सिर्फ आश्वासन और प्रधानाध्यापक व विद्यालय स्टाप के जानवरों को पुष्टाआहार वह क्या बात है अमेठी।
संवाददाता सरवर अली
Comments