विश्व बालिका दिवस के अवसर पर बच्चियों को बेबी किट एवं बधाई संदेश का किया गया वितरण
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 11 October, 2020 22:16
- 729

प्रतापगढ
11.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विश्व बालिका दिवस के अवसर पर बच्चियों को बेबी किट एवं बधाई संदेश का किया गया वितरण
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद में आज विश्व बालिका दिवस के अवसर पर महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद प्रतापगढ़ की थीम मेरी बेटी मेरा स्वाभिमान के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय में जन्मी नवजात बच्चियों, स्वैच्छिक संगठन द्वारा संचालित बालगृह शिशु शुकुलपुर एवं चाइल्डलाइन के माध्यम से 0 से 1 वर्ष तक की बच्चियों को बेबी किट एवं बधाई संदेश का वितरण किया गए। इस अवसर पर वन स्टाप सेंटर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में शपथ दिलाकर बालिकाओ की शैक्षणिक गुणवत्ता का आकलन एवं उनमे लैंगिक असामनता, बालिका सुरक्षा, स्वच्छता, बालिका स्वास्थ्य एवं पोषण, भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसे मुद्दों के बारे में जागरूक किया गया एवं हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया। विश्व बालिका दिवस मनाने का मूल उददेश्य बालिकाओ के सामने आने वाली चुनौतियों और उनके अधिकारों के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस अवसर पर जिला प्रोवेशन अधिकारी रन बहादुर वर्मा, महिला चिकित्सालय के चिकित्सक डा0 आर0के0 पाण्डेय, डा0 वन्दना जायसवाल, महिला शक्ति केंद्र के महिला अधिकारी एवं अन्य संबंधित लोग उपस्थित रहे।
Comments