बच्चों में दौड़ी खुशी की लहेर।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
संवाददाता सरवर अली की खास रिपोर्ट।
अमेठी जिले के तहसील तिलोई क्षेत्र के अन्तर्गत कमई मे स्थित राजीव गांधी स्मारक विद्यालय कमाई विराज स्कूल प्रशासन ने अपने विद्यालय के सभी बच्चों के अप्रैल महीने से जब तक स्कूल नहीं खुलेंगे तब तक फीस माफ कर दिया है। विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल और विधालय समिति ने ये फैसला लिया है । विद्यालय प्रबंधक श्रीपाल ने बताया कि कोराना की इस महामारी ने आम आदमी को पूरी तरह प्रभावित किया है जिसके कारण अभिभावक भी प्रभावित हुए है इस लिए विधालय समिति ने यह फैसला किया है अप्रैल महीने से जब तक विद्यालय बन्द रहेंगे किसी भी बच्चों से फीस नही ली जायेगी ।
अभिभावकों व स्थानीय लोगों ने की विद्यालय प्रशासन के द्वारा माहमारी के चलते लॉक डाउन के दौरान स्कूल बन्द रहने पर बच्चों की फीस माफ किये जाने पर की विद्यालय प्रशासन की सराहना। स्कूल प्रशासन द्वारा लोगो से अपील भी की गई कि उचित दूरी बनाए रखे।घर मे रहे सुरक्षित रहे।
Comments