विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए 29 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिए 29 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

प्रतापगढ 




07.02.2022




रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी




विधानसभा सामान्य निर्वाचन के लिये 29 प्रत्याशियों ने किया नामांकन,




 विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 हेतु आज नामांकन स्थल क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान अफीम कोठी में विधानसभा क्षेत्र प्रतापगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी, बहुजन समाज पार्टी से आशुतोष त्रिपाठी, आम आदमी पार्टी से दिनेश कुमार उपाध्याय, एआईएमआईएम से इसरार अहमद व निर्दलीय शिवराम शुक्ल ने, विधानसभा रामपुरखास से कांग्रेस प्रत्याशी आराधना मिश्रा ‘‘मोना’’, भारतीय जनता पार्टी से नागेश प्रताप सिंह, बहुजन मुक्ति पार्टी से रामराज सरोज व निर्दलीय बृजेश कुमार ने, विधानसभा बाबागंज से कांग्रेस प्रत्याशी वीना रानी, समाजवादी पार्टी से गिरीश चन्द्र, भारतीय जनता पार्टी से केशव प्रसाद व बहुजन मुक्ति पार्टी से राम प्रताप सरोज ने, विधानसभा पट्टी से कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता, विधानसभा कुण्डा से भाजपा प्रत्याशी सिन्धुजा मिश्रा, विधानसभा विश्वनाथगंज से सपा प्रत्याशी सौरभ सिंह, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी मो0 असफाक, आम आदमी पार्टी से पंकज पाल, निर्दलीय विष्णुदत्त, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इण्डिया से महरानी दीन, मौलिक अधिकार पार्टी के प्रत्याशी शिवमूरत राम समुज शर्मा, निर्दलीय मो0 खालिद तथा विधानसभा रानीगंज से भाजपा प्रत्याशी अभय कुमार उर्फ धीरज ओझा, सपा प्रत्याशी डा0 आर0के0 वर्मा, बहुजन समाज पार्टी से अजय यादव, कांग्रेस प्रत्याशी अब्दुल वाहिद, अटल जनशक्ति पार्टी से सत्य प्रकाश, ए0आई0एम0आई0एम0 पार्टी से अनिल कुमार, जनता दल (यूनाईटेड) से संजय कुमार ने नामांकन किया। 

नामांकन स्थल पर जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा एवं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी इन्द्र भूषण वर्मा, सीओ सिटी अभय कुमार पाण्डेय, सीओ रानीगंज डा0 अतुल अंजान त्रिपाठी सहित अन्य मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी नामांकन स्थलों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतत् निगरानी करते रहे।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *