भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष पहुंचे बाबू तारा गांव
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 23 September, 2020 09:04
- 1325

crime news, apradh samachar,
prakash prabhaw news
प्रतापगढ़
23. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष पहुंचे बाबू तारा गांव
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज थाना क्षेत्र के बाबू तारा गांव में विगत दिनों पुलिस दबिश के दौरान हुई अधेड़ मकबूल खां की मौत के मामले में अब राजनीति गर्म हो गयी है ।लालगंज थाना क्षेत्र के बाबू तारा गांव में मकबूल खां (60वर्ष ) की शनिवार को सांगी पुर पुलिस की दबिश के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी।जिसमें परिजनों ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाया था।
जिसमें थाना प्रभारी सहित 7 पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया तथा जिलाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा घटना की मजिस्ट्रेटियल जांच अपर जिलाधिकारी को सौपी गयी है। इसी क्रम में कल लक्ष्मी रमन पासी जिला अध्यक्ष भीम आर्मी प्रतापगढ़, बाबू तारा गांव पहुंचे ।वहाँ उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात की।
लक्ष्मी रमन पासी ने इंसाफ न मिलने पर आन्दोलन करने की चेतावनी दी तथा मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा आवास देने की मांग की।उन्होंने आगे कहा कि भीम आर्मी प्रतापगढ़ परिजनों की मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिलाधिकारी को देगी तथा दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग करेगी ।
Comments