अवध विकास मंच ने दिया अपर जिलाधिकारी को सड़क दुरुस्तीकरण एवं गड्ढा मुक्त कराए जाने का पत्र

प्रतापगढ़
18. 09. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
अवध विकास मंच ने दिया अपर जिलाधिकारी को सड़क दुरुस्तीकरण एवं गड्ढा मुक्त कराए जाने का पत्र आज दिनांक 18 सितंबर 2020 को शम्स तबरेज अध्यक्ष- अवध विकास मंच उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में शहर प्रतापगढ़ के जेल रोड तिराहे से लेकर चौखड़ा होते हुए रखहा बाज़ार तक पक्की सड़क को गड्ढामुक्त / दुरुस्तीकरण कराए जाने के सम्बन्ध में अपर जिलाधिकारी प्रतापगढ़ को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया। जिस पर अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लो.नि.वि.(प्रांतीय खंड) को जल्द से जल्द काम शुरू कराए जाने का आदेश जारी किया। इस मौक़े पर सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष इरशाद अहमद कुरैशी, सपा यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव सद्दाम अहमद, कांग्रेस नेता मकरंद शुक्ल एडवोकेट, महफूज़ खान एडवोकेट, सपा नेता जुनैद खान , आमिर खान आदि मौजूद रहे।
Comments