अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराई गई पशुचर की चार बीघा भूमि

PPN NEWS
मोहनलालगंज लखनऊ।
अवैध कब्जेदारों से कब्जा मुक्त कराई गई पशुचर की चार बीघा भूमि
रिपोर्ट- सरोज यादव।
मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र की कांटा करौंदी ग्राम सभा में राजस्व टीम ने गौशाला-पशुचर की सरकारी अभिलेखों में दर्ज लगभग 4 बीघा जमीन व नाली से अवैध कब्जा हटवाया है।
मोहनलालगंज तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा के मुताबिक मंगलवार को उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज डॉ० शुभी सिंह द्वारा गठित राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक अब्दुल मन्नान लेखपाल राजेंद्र बहादुर, अरुण कुमार, सत्येंद्र कुमार सहित अमरीश कुमार की टीम ने मंगलवार को ग्राम सभा कांटा करौंदी में तहसील अभिलेखों में दर्ज पशुचर की भूमि गाटा संख्या 1261/0.193 व 1263/0.815 सहित नाली गाटा संख्या 352 को गठित टीम ने पुलिस बल के साथ अवैध कब्जेदारों से ट्रैक्टर चलवा कर कब्जा मुक्त करवाया।
इस दौरान ग्राम प्रधान अमित जायसवाल ग्राम विकास अधिकारी विनोद गौड़ व राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पुलिस बल भी मौजूद रहा।
Comments