प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध शराब का धड़ल्ले से किया जा रहा व्यापार।

Prakash Prabhaw News
प्रशासन की सख्ती के बाद भी अवैध शराब का धड़ल्ले से किया जा रहा व्यापार।
शाहजहांपुर ब्यूरो उदयवीर सिंह।
मीरानपुर कटरा-कोरोना संक्रमण जैसी बीमारी से हमारा भारत देश जंग लड़ रहा है। कोरोना वायरस से देश की जनता से लेकर प्रशासन तक प्रधानमंत्री के निर्देशों का पालन कर रहे है।बाबजूद इसके थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध शराब यानि मौत का व्यापार खुलेआम किया जा रहा है।अवैध शराब व्यापारी को स्थानीय पुलिस का कोई भी डर नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम वीरमपुर निवासी श्रीपाल पुत्र सोनपाल सोनपाल पुत्र मथुरा प्रसाद ने अवैध शराब का व्यापार खोल रखा है।देश कोरोना वायरस जैसी संक्रमण बीमारी से जंग लड़ रहा है लेकिन अवैध शराब व्यापारी मौत का कारोबार करने में लगे है। जहां प्रशासन अवैध शराब व्यापारियों पर शिकंजा कसने में लगा है तो वहीं अवैध शराब व्यापारी के हौंसले बुलंद है। सूत्रों से पता चला है कि श्रीपाल लंबे समय से शराब का व्यापार करता चला आ रहा है। शाम होते ही व्यापारी के मकान के सामने गली में ग्राहकों का तांता लगने लगता है।और थैली में पैक होकर अवैध शराब की बिक्री की जाती है।बताया जाता है कि व्यापारी श्रीपाल कहीं बाहर से अवैध शराब लाता है और अगर बाहर कहीं भी नहीं मिल पाती तो अपने घर पर ही निकालने का कारोबार करता है।क्या स्थानीय पुलिस का व्यापारी को कोई डर नहीं है या स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से व्यापारी अवैध शराब का कारोबार करता है।
Comments