भाजपा आलाकमान का पहुंचा फोन तो पुलिस का गुस्सा हुआ काफूर, हिरासत में लिए दुकानदार से पुलिस ने मांगा माफी ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 19 July, 2020 07:34
- 866

प्रतापगढ़
19. 07. 2020
रिपोर्ट ---मो. हसनैन हाशमी
भाजपा आलाकमान का पहुंचा फोन तो पुलिस का गुस्सा हुआ काफूर ----हिरासत में लिए दुकानदार से पुलिस ने मांगा माफी । ---------------------------------- भाजपा आलाकमान का पुलिस के पास पहुंचा फोन तो कुंडा कोतवाली पुलिस ने दुकानदार से मांगी माफी।दबंग चौकी इंचार्ज विनीत उपाध्याय ने दुकानदार को पीटा था ।लॉकडाउन का मुकदमा दर्ज कर दुकानदार को थाने में किया बंद। दुकान बंद कर लेटे व्यवसायी को बेवजह पीटने का चौकी इंचार्ज पर आरोप।कुण्डा कोतवाली क्षेत्र के मनगढ़ चौकी के इंचार्ज हैं विनीत उपाधयाय।भाजपा के बड़े नेता का फ़ोन आने पर दुकानदार की गलती नही बता सके सीओ कुंडा।दुकानदार से माफी मांग कर व्यवसायी को पुलिस ने छोड़ा।पुलिस की साख को डुबो रहे है चर्चित इंस्पेक्टर और दरोगा।पुलिस का माफीनामा कुंडा में बना चर्चा का विषय।
Comments