पूर्व सभासद का असामायिक निधन, परिवार में मचा कोहराम
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 22 October, 2020 18:26
- 712

प्रतापगढ
22.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी पूर्व
सभासद का असामयिक निधन,परिवार में मचा कोहराम
प्रतापगढ़ जनपद के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज निवासी व बसपा नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद राजकुमार उर्फ मुन्ना (45 वर्ष )पुत्र मोतीलाल की असामाजिक निधन होने से परिवार सगे संबंधियों व शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी मृतक तीन भाइयों और एक बहनों में सबसे बड़ा था बुधवार को इलाज के दौरान जिला चिकित्सालय प्रतापगढ़ में निधन हो गया मृतक अपने पीछे पत्नी सुशीला देवी (43 वर्ष) दो पुत्र बिस्सू (12 वर्ष) आदित्य (8 वर्ष) व चार पुत्रियां वर्षा (20 वर्ष) कोमल (19 वर्ष) मुस्कान (17 वर्ष) आंचल (12 वर्ष) छोड़ गया है जिसमें बड़ी पुत्री वर्षा का विवाह हो चुका है ।नगर पंचायत के वर्ष 2003 एवं 2007 के नगर निकाय चुनाव में नगर पंचायत सदस्य (सभासद)रह चुका है। मृतक बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व का था जिसके असामयिक निधन से बसपा केकार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी । निधन की खबर मिलते ही नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राम किशोर साहू, सभासद प्रतिनिधि अख्तर अली अंसारी, समाजसेवी अजय कुमार गुप्ता उर्फ ननके पत्रकार दिनेश कुमार साहू ,बसपा जिलाध्यक्ष सुशील गौतम, पूर्व जिलाध्यक्ष अश्वनी राणा, पूर्व जिला सचिव राकेश कुमार राव एडवोकेट, जिला महासचिव शेख अकील, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष छोटेलाल बौद्ध एवं समस्त बसपा जिला इकाई के पदाधिकारी एवं शुभचिंतक शोक संवेदना जताने मृतक के घर पहुंचे। मृतक के परिवार में पूर्व सभासद के असामयिक निधन से पत्नी व बच्चों सहित परिवार के अन्य सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था जिसे हर कोई ढांढस बंधा रहा था मृतक को नगर पंचायत के अवनपुर कब्रिस्तान में दफन किया गया।
Comments