असोथर पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को दो जिंदा बमों के साथ किया गिरफ्तार

असोथर पुलिस ने एक टॉप टेन अपराधी को दो जिंदा बमों के साथ किया गिरफ्तार
पी पी एनन्यूज
खागा/ फतेहपुर
अपराध नियंत्रण एवम फरार इनामिया बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत असोथर थाने में तैनात उपनिरीक्षक कमला शंकर यादव ने मुखबिर की दी हुई सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के ही छितमपुर गाँव स्थित नहर पुलिया के पास दबिश देकर एक इनामिया टॉप टेन अपराधी लीला सिंह सिंगरौर पुत्र देशराज सिंगरौर निवासी पटैतापुर मजरे सेमरी थाना असोथर को दो जिंदा बमों के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार टॉप टेन अभियुक्त पेशेवर अपराधी है।
जिसके खिलाफ स्थानीय थाने में हत्या, लूट, राहजनी, गुण्डा ऐक्ट जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ़ दर्जन से अधिक आपराधिक मुकद्दमे दर्ज हैं। जो कि लम्बे समय से फरार रहते हुए क्षेत्र में गैंग बनाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। जिसकी पुलिस को काफी अर्से से सरगर्मी से तलाश थी।
गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
Comments