महिला के साथ मार पीट करने के मामले में उप निरीक्षक लाइन हाजिर, अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी जांच

महिला के साथ मार पीट करने के मामले में उप निरीक्षक लाइन हाजिर, अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी जांच

प्रतापगढ


18.10.2020


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



महिला के साथ मार पीट करने के मामले में उप निरीक्षक लाइन हाजिर, अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गयी जांच।



आज दिनांक 18.10.2020 को थानाक्षेत्र रानीगंज के ग्राम भागीपुर में जमीनी विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मियों व एक महिला के बीच मारपीट के वायरल वीडियो के सम्बन्ध में जांच की गई तो यह तथ्य प्रकाश में आए कि ग्राम भागीपुर के प्रथम पक्ष शकीलुद्दीन पुत्र नसरूद्दीन व द्वितीय पक्ष जमील उर्फ शेरू, सद्दाम, फातिमा उर्फ गुड्डन के बीच जमीनी विवाद था जिसमें राजस्व विभाग द्वारा जांच में प्रथम पक्ष को सही पाया गया था। पुनः शिकायत प्राप्त होने पर उ0नि0 वीरेन्द्र त्रिपाठी मय म0कां0 सीमा देवी व म0पीआरडी0 कमला देवी के साथ मौके पर गये थे। जहां पर जांच के दौरान द्वितीय पक्ष की फातिमा उर्फ गुड्डन आक्रामक होकर म0आ0 सीमा को बाल पकड़कर/घसीटकर मारने लगी जब पीआरडी महिलाकर्मी द्वारा छुड़ाने का प्रयास किया तो उक्त गुड्डन द्वारा उसके हाथ में दांत से काट लिया गया। महिला पुलिसकर्मियों द्वारा अपने बचाव में मौके पर बल प्रयोग किया गया। दोनों महिलाकर्मियों को चोटें आई हैं, व दोनों महिलाकर्मियों व फातिमा उक्त का चिकित्सीय परीक्षण कराया गया है। । उ0नि0 वीरेन्द्र त्रिपाठी जोकि मौके पर मौजूद थे इनके द्वारा धैर्य व दक्षता का परिचय न देते हुए मौके पर मौजूद रहते हुए ऐसा घटनाक्रम होने दिया गया जिसकी वीडियो वायरल हुई एवं पुलिस विभाग की छवि धूमिल हुई। प्राथमिक जांच में इस सम्बंध में दोषी पाए जाने के कारण उ0नि0 वीरेन्द्र त्रिपाठी को थाना रानीगंज से पुलिस लाइन स्थानान्तरण किया गया है। प्रकरण की विस्तृत प्रारम्भिक जांच अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, प्रतापगढ़ के द्वारा की जा रही है जिसमे विभागीय प्रक्रिया अपनाते हुए दोष निर्धारण के पश्चात उत्तर प्रदेश पुलिस दण्ड नियमावली के अंतर्गत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *