राजा मयंकेश्वर शरण सिंह को विजयी बनाने के लिए समर्थक कर रहे जनता से अपील।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
राजा मयंकेश्वर शरण सिंह को विजयी बनाने के लिए समर्थक कर रहे जनता से अपील।
तिलोई अमेठी युवाओं ने ठाना है,तिलोई में कमल खिलाना है"जैसा की आप सभी को बता दे कि विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों व राजनीतिक दल के नेता अपना अपना समीकरण बैठने में लग चुके है,वही अमेठी जनपद में 27 फरवरी को विधानसभा का चुनाव है। वही बात करते है अमेठी जनपद के तिलोई विधानसभा 178 की जहां से भाजपा प्रत्याशी राजा मयंकेश्वर शरण सिंह को चुनाव के मैदान में उतारा गया है, और उन्ही के समर्थन में न्याय पंचायत सेमरौता के अंतर्गत कुँवर अवनीन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में गाँव सेमरौता बसन्तपुर पूरे दिरगज, पूरे लोदी, नया पुरवा में लल्लू बाबू,सज्जन अवस्थी, दिनेश जायसवाल, अवधेश सिंह, शिव राज सिंह, अशोक यादव,दीपू यादव, प्रकाश सोनी, राजाराम अवस्थी, शिवा,राजकुमार, पूर्व प्रधान मंटू सिंह आदि युवा मोर्चा मण्डल उपाध्यक्ष रजनीश सेन, रोहित साहू साथियों के साथ घर-घर जन सम्पर्क कर लोगों से पुनः कमल खिलाने व राजा मयंकेश्वर शरण सिंह जी को पुनः विधायक बनाने के लिए आग्रह कर रहे है,जिसमे उनके साथ अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
Comments