विश्वनाथगंज विधानसभा में शिवसेना के युवा प्रत्याशी सुशील शुक्ला को मिल रहा अपार जन समर्थन
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 6 February, 2022 15:38
- 429

प्रतापगढ
05.02.2022
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
विश्वनाथगंज विधानसभा में शिव सेना के युवा प्रत्याशी सुशील शुक्ला को मिल रहा अपार जन समर्थन
प्रतापगढ जनपद के विधानसभा क्षेत्र विश्वनाथगंज प्रातपगढ़ से अबकी बार शिव सेना का प्रत्याशी घोषित होने के कारण अबकी बार 247 विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होगयी है अबतक शिव सेना के प्रत्याशी शुशील शुक्ल को जिस प्रकार अपार जन समर्थन सभी वर्गों से मिल रहा है वह देखने लायक है सुशील शुक्ल ने अपना तूफानी जन सम्पर्क जारी कर अन्य दलों को असमंजस में डाल दिया है वही उनके समथर्क गाँव गाँव जा कर चुनाव निसान धनुष बाण पर मतदान करने के लिए कर रहे है प्रचार।सूत्रों के अनुसार अबकी बार युवा वर्ग की पसन्द शिव सेना प्रत्याशी सुशील शुक्ला है जो बेदाग छवि के रूप में पसन्द किये जा रहे है सुशील शुक्ला मूलतः ब्लाक कालाकांकर की ग्राम सभा रामपुरगडौली के रहने वाले है।
Comments