अपाची सवार बदमाशों ने पैड वादक को लूटा, पुलिस जांच में जुटी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 14 October, 2020 09:09
- 547

प्रतापगढ
14.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
अपाची सवार बदमाशों ने पैड वादक को लूटा, पुलिस जांच में जुटी
प्रयागराज से कथा से लौट रहे पट्टी नगर रायपुर रोड के रहने वाले एक युवक को बदमाशों ने तमंचा सटाकर पैड पर्स मोबाइल व छे हजार नगद लूट लिए। पीड़ित ने मोबाइल से सूचना देकर रानीगंज पुलिस को सूचना दी रानीगंज कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी है । पट्टी क्षेत्र के रायपुर रोड पट्टी के ईदगाह मस्जिद के ठीक सामने रहने वाले राजेश चंद्र जायसवाल फाइन पैड नाम से लोकप्रिय हैं। वह कथा में पैड बजाने गए थे। पैड बजाने काम करते हैं। मंगलवार की रात वह प्रयागराज के उग्रसेनपुर में कथा में पैड बजाने के लिए गए थे रात करीब 9:00 बजे जैसे ही जामताली बाजार से क्रास करके बुढौरा मोड़ के पास पहुंचे एक अपाची पर सवार दो युवकों ने ओवरटेक करके तमंचा सटाकर गाड़ी रोक लिया उसके बाद राजेश जायसवाल का पर्स,मोबाइल और पैड छीन लिया।पीड़ित ने राहगीरों की मदद से रानीगंज कोतवाली में सूचना दी। थोड़ी देर में रानीगंज कोतवाल मयफोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंचे। पीड़ित ने मामले की तहरीर रानीगंज पुलिस को दी है पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
Comments