प्रतापगढ़ में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रखा 02 घंटे मौन व्रत
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 2 October, 2020 18:23
- 623

प्रतापगढ
02.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने रखा 02 घंटे मौनव्रत
प्रतापगढ़ जनपद में आज दिनांक 02.10.2020 दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर शांति के प्रतीक राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती के शुभ अवसर पर उनके पद चिन्ह शांति अमन के लिए उत्तर प्रदेश में बढ़ते अपराध, बलात्कार, किसान, नौजवान, व्यापारी, श्रमिक, अधिवक्ता और विपक्ष की आवाज को सत्तारूढ़ दल द्वारा की जा रही लोकतंत्र की हत्या के खिलाफ राष्ट्रगान गाने के बाद सत्याग्रह 2 घंटे का मौनव्रत का कार्यक्रम उनके विचारों को याद किया गया पूर्व मंत्री प्रो.शिवाकांत ओझा व जिला महासचिव मो.अनीश खान के अगुवाई में आयोजित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष प्रमोद मौर्या, पूर्व वि.स.प्रत्याशी संजय पाण्डेय, इरशाद सि्द्दीकी, जगदीश मौर्या, लालबहादुर सरोज, शान्ति सिंह, सुषमा पाल, गीता यादव, आशा सरोज, शबनम बानो, विजय यादव गुलफाम खान, रमेश यादव, प्यारेलाल खैरा, अभिषेक तिवारी, वासिक खान, इरफान खान,, नरेंद्र पाल, डा.रामबहादुर पटेल, रामबचन यादव, राजकुमार यादव, अखिलेश यादव, डा.शेरबहादुर यादव, साजिद अली, राजू यादव, इरशाद अहमद, महेन्द्र यादव, उमेशचन्द्र पाल, सिंह, भागीरथी यादव, सद्दाम हुसैन, फारूक खान, निसार अहमद, प्रदीप सरोज, सुरेश यादव, साबिर अली, रमाशंकर यादव, समीम प्रमुख, जुनैद खान, उमाप्रकाश अग्रहरि, दीपक यादव, सावन यादव, समीम खान, श्याय यादव, नदीम रियाज, रामसेवक पाल, विनोद यादव, बच्चा यादव, विनीत यादव, आर.डी.सरोज, खबरीलाल, मो.मुस्ताक, राजेश यादव, फिरोज खान, मीडिया प्रभारी मनीष पाल आदि समाजवादी पार्टी के नेतागण उपस्थित रहे। ।
Comments