पत्रकारो के मान सम्मान के लिए सदैव रहूँगा तत्पर--अनुराग पांडेय
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 7 October, 2020 21:39
- 628

प्रतापगढ
07.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पत्रकारों के मान सम्मान के लिए सदैव रहूंगा तत्पर---अनुराग पांडेय
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जहां मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए 5 लाख बीमे की व्यवस्था किया है वही ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार और गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए ढाई लाख ढाई लाख रुपये का कोरोना कवच पॉलिसी जिसका टोटल अमाउंट 52 लाख50, हजार रुपये की पालिसी इक्कीश पत्रकारों का किया गया। गुजरात के बड़े व्यवसाई वरिष्ठ समाजसेवी अनुराग पान्डेय के द्वारा करवाया गया जिसका वितरण नजिया पुर गाँव मे पत्रकारों के सम्मान समारोह कार्यक्रम में समाजसेवी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एल बी पान्डेय ने कहा कि मीडिया देश का चौथा स्तंभ है और समाज का सजग प्रहरी है ।ग्रामीण अंचल का पत्रकार अपनी जान जोखिम में डालकर खबर लिखता है और सच्चाई को समाज के सामने लाने के लिए वह जी जान लगा देता है ।जिससे वह समाज व देश को सच्चाई से सदा रूबरू कराता रहता है। हमको ऐसे तमाम पत्रकारों का सम्मान करना चाहिये और उनके लिए हम सब को भी और साथ में सरकार को सोचना चाहिए। बैठक में मौजूद समाजसेवी अनुराग पान्डेय के द्वारा पत्रकारों को ढाई लाख की बीमा पॉलिसी के कागज साथ अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया गया श्री पांडेय ने कहा कि पत्रकार देश का एक निष्ठावान सिपाही है और वह समाज की कुरीतियां, बुराइयां दर्शाने के लिए सदैव जूझता रहता है इस कोरोना कॉल के दौरान पत्रकार अपनी खबर के लिए अपनी जान जोखिम में डालता है और इलाज के नाम पर सरकारी सुविधा उसके पास कुछ भी नहीं है न तो ग्रामीण पत्रकार का कोई वेतन ही होता है ग्रामीण अंचल का पत्रकार स्वयं अपने पास से अपना खर्च वहन करते हुए खबर का संकलन करता है और दिन रात सच्चाई को सामने लाने के लिए कार्यरत रहता है जिस पर हमारी तरफ से पत्रकारों के लिए ढाई लाख के बीमे के रूप में एक छोटी सी भेंट है ।यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा पत्रकारों को यदि हम मजबूत करते हैं तो निश्चित ही चौथा स्तंभ मजबूत होगा जिससे समाज व शासन प्रशासन की व्यवस्थाएं लगभग चुस्त-दुरुस्त मिलेगी और देश सच्चाई के रास्ते ऊंचाई पर पहुंचेगा हमारा मकसद पत्रकारों के साथ साथ समाज के दबे कुचले लोगों को मजबूत करना उनकी मदद करना उन्हें आगे बढ़ाना है मीडिया सम्मान के इस कार्यक्रम में मौजूद दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ यादवेंद्र सिंह ने पत्रकारों के हित के मुद्दों पर चर्चा करते हुए कहा कि हमारा पत्रकार साथी असहाय और कमजोर नहीं है जहां जरूरत पड़ेगी पूरा भास्कर परिवार एक साथ खड़ा होगा और पत्रकारों के हित की लड़ाई सदैव लड़ी जाएगी किसी भी पत्रकार साथी पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं होगा। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार रविंद्र धर दुबे, रविंद्र जयसवाल, दीपक पांडेय, अशोक सिंह, सुनील मिश्रा,, सचिन उपाध्याय, पंकज मिश्रा, वीरेंद्र श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे!
Comments