अमेठी मे दलित प्रधान पति को जिंदा जला कर किया हत्या।

प्रकाश प्रभाव न्यूज
ब्यूरो रिपोर्ट इसराफील खान
अमेठी मे दलित प्रधान पति को जिंदा जला कर किया हत्या।
जनपद अमेठी के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के बंदोईया गांव का एक मामला प्रकाश में आया है जहाँ गुरुवार की देरशाम महिला ग्राम प्रधान छोटका के पति अर्जुन गांव से गायब हो गए और कुछ देर बाद गांव के ही एक मकान की बाउंड्री में अर्जुन करीब 90 फ़ीसदी अवस्था में जले हुए मिले जैसे ही मामले की जानकारी आसपास के ग्रामीणों और परिजनों को हुई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया जहां इलाज के दौरान दलित प्रधान पति की मौत हो गई प्रधान पति की मौत के बाद पूरे गांव में कोहराम मच गया।वहीं परिजनों ने गांव के ही 5 लोगों पर आरोप लगाया है कि देर शाम करीब 6:00 बजे पहले अपहरण किया गया उसके बाद जला कर उनकी हत्या कर दी गई मृतक अर्जुन के परिजनों की माने तो प्रधान पति करीब 6:00 बजे के आसपास उनका अपहरण किया गया उसके बाद जला कर उनकी हत्या कर दी।
Comments