प्रतापगढ़ में फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश, तीन फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों पर हुई कार्यवाही ।
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 15 July, 2020 18:56
- 1109

प्रतापगढ़
15. 07. 2020
रिपोर्ट --मो. हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ जनपद में फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश - तीन फर्जी डिग्रीधारी शिक्षकों पर हुई कार्यवाही
प्रतापगढ़ जनपद में साढ़े 7 वर्षो से 3 फर्जी शिक्षक जिले के विभिन्न विकास क्षेत्रों में कर रहे थे फर्जी डिग्री के दम पर प्राथमिक विद्यालय में नौकरी।शासन द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने शिक्षकों के बीएड की डिग्री को पाया फर्जी।
भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से ली गई थी बी एड की डिग्री। जांच में सभी डिग्री निकली फर्जी।प्रतापगढ़ जिले में शिक्षा विभाग की कृपा पर अभी तक जिले में फल-फूल रहे थे फर्जी शिक्षक।
कुछ फर्जी शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग ने कर दिया पदोन्नति ।अभी भी बड़े पैमाने पर जिले में चल रही है जांच बड़ी मात्रा में फर्जी शिक्षक मिलने की संभावना।बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी शिक्षकों की डिग्री जांच कराने के बाद ही निर्गत किया था वेतन ,आखिर कैसे हुई थी जांच ?
कैसे डिग्री का किया गया था सत्यापन ?सरकार के खजाने पर करोड़ों रुपए का फर्जी शिक्षक लगा चुके हैं चूना।बेसिक शिक्षा निदेशक के निर्देश पर बीएसए प्रतापगढ़ ने 3 शिक्षकों को किया बर्खास्त।शिक्षकों के ऊपर दर्ज किया गया मुकदमा ।शिक्षकों द्वारा लिए गए फर्जी वेतन का रिकवरी का दिया गया आदेश , लेखाअधिकारी को लिखा गया पत्र,सांगीपुर,कालाकाँकर ,सँड़वा चंदिका ब्लॉक में मिले फर्जी शिक्षक।
फर्जी डिग्री के दम पर कर रहे थे नौकरी।और सरकारी धन का कर रहे थे आहरण ।शिक्षा विभाग में चल रही जांच की कार्यवाही से जिले में मचा हुआ है हड़कंप ।
Comments